Ticker

6/recent/ticker-posts

12 की मौत,1916 नए मरीज:बिग ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में कोरोना ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़े…. रिकार्ड तोड मरीज,रिकार्ड तोड मौत…तो वहीं रायपुर में 674,दुर्ग में 209 ,बिलासपुर में 194 बाकी अन्य 4 जिलों में 100 के पार मरीज… कोरोना की बेकाबू रफ्तार हुई खौफनाक… आज कुल 1916 नए मरीज… वहीं आज 12 की मौत… देखिए जिलेवार आंकड़े….


 बलौदाबाजार रायपुर 2 सितंबर 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 35 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।आज 1916 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 16811 हो गए हैं।

आज 653 मरीज डिस्चार्ज हुए है.

आज कुल नए 1916 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से
674, दुर्ग से 209, बिलासपुर से 194, रायगढ़ से 138 राजनांदगांव से 96, महासमुंद से 80, बालोद से 66, धमतरी से 56, जांजगीर-चांपा से 51, बलौदाबाजार से 40, कोरबा से
38, बीजापुर से 35, बस्तर से 29, सरगुजा से 27, मुंगेली व जशपुर से 21-21, सुकमा से
17, गरियाबंद, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा व नारायणपुर से 16-16 कोरिया से 15, बेमेतरा से
12, कबीरधाम से 10, बलरामपुर व कांकेर से 07-07, सूरजपुर से 05 अन्य राज्य से 04
। आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

• विगत रात्रि कुल नए 27 (बस्तर से 13, दुर्ग से 05 रायपुर व अन्य राज्य से 03-03,रायगढ़, दंतेवाड़ा व सुकमा से 01-01) कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी।

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 35330 संक्रमित मिले है,जिसमें 18220 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।299 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 16811 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।

  • एक्टिव 16811 मरीजों में
  • दुर्ग से 2204 (37 मृत)
  • राजनांदगांव से 815 (10 मृत)
  • बालोद से 205 (1 मृत)
  • बेमेतरा से 123 (3 मृत)
  • कवर्धा से 139 (2 मृत)
  • रायपुर से 7043 (151 मृत)
  • धमतरी से 261 (1 मृत)
  • बलौदाबाजार से 290 (4 मृत)
  • महासमुंद से 338 (8 मृत)
  • गरियाबंद से 96 (3 की मृत)
  • बिलासपुर से 904 (15 मृत)
  • रायगढ़ से 873 (16 मृत)
  • कोरबा से 235 (4 मृत)
  • जांजगीर-चांपा से 418 (8 मृत)
  • मुंगेली से 155
  • गौरेला पेंड्रा मरवाही से 15
  • सरगुजा से 264 (5 मृत)
  • कोरिया से 205 (4 मृत)
  • सूरजपुर से 172
  • बलरामपुर से 56 (1 मृत)
  • जशपुर से 54 (2 मृत)
  • जगदलपुर से 575 (3 मृत)
  • कोंडागांव से 135
  • दंतेवाडा से 194 (2 मृत)
  • सुकमा से 241 (1 मृत)
  • कांकेर से 268 (3 मृत)
  • नारायणपुर से 80
  • बीजापुर से 382 (2 मृत) है।

कोरबा

कोरबा में आज कोविड संक्रमितो के सारे पुराने रिकार्ड टूटे,
आज एक दिन में मिले 55 नए संक्रमित…
पौड़ी उपरोडा के एसडीएम सहित पटवारी और बिजली विभाग का एक कर्मचारी भी संक्रमित….
कोरबा ज़िले में संक्रमित की संख्या 818 हुई..
बालको में ही 11 पॉजीटिव।इससे पहले पोड़ी के तहसीलदार, उनकी पत्नी, पुत्री व पुत्र भी पॉजीटिव मिले थे। कटघोरा के वार्ड क्रमांक 3 का इलेक्ट्रानिक व्यवसायी व उसके पुत्र के पॉजीटिव आने के बाद परिवार के 6 अन्य सदस्य और काम करने वाला नौकर भी पॉजीटिव आए…
नगर पालिका परिषद कटघोरा का भी एक कर्मी पॉजीटिव मिला …देर शाम बालको आवासीय कालोनी, जीटी हास्टल बालको बेलगरी बस्ती से कुल 11 , लैंको अमरकंटक के पताढ़ी स्थित कालोनी से 2 कर्मचारी भी पॉजीटिव मिलें…एमपी नगर निवासी एक ही परिवार के 10, 13 और 17 वर्षीय बच्चियों सहित 4 लोग संक्रमित…..सेंट्रल वर्कशॉप एसईसीएल कोरबा, जेपी कालोनी, सुभाष ब्लाक कालोनी निवासी एसईसीएल कर्मी, रशियन कालोनी, ड्रिलिंग कैम्प एसईसीएल, गेवरा प्रोजेक्ट, कृष्णा विहार एनटीपीसी में 7 वर्षीय बालिका और उसकी मां, निहारिका फेस-1 से भी पॉजीटिव …..सीतामणी वार्ड क्र. 10 एवं शनि मंदिर के निकट से 1-1 पॉजीटिव….. ग्रामीण अंचल में ग्राम लिमगांव से 5, गिधौरी व मुकुवा से 1-1 कोरोना संक्रमित मिले…..सभी संक्रमितो को उपचार हेतु कोविड हास्पिटल भेजने की तैयारी ……

महासमुंद

आज ज़िला महासमुंद से ( 2अगस्त )को 23 लोगों के कोरोना वायरस पॉज़िटिव की पुष्टि हुई है। जिले के आज के आंकड़ों पर नजर डालें तो सर्वाधिक 10 महासमुंद ब्लाक से है । जिसमें 8 महासमुंद शहर से दो गाँव से है । 7 पिथोरा ब्लाक से बागबहरा ब्लाक से 4 जिसमें तीन नगरीय क्षेत्र से एक गाँव से है ।बसना नगर पंचायत एवं सरायपाली से एक-एक कोरोना पॉज़िटिव की जाँच रिपोर्ट आयी है । इनमें 7 महिलायें शामिल है । महासमुंद ब्लाक से 4 महिलायें और एक-एक महिलायें बसना,पिथोरा और सरायपाली से है । शेष 21 पुरुष है । सबसे कम उम्र का 12 वर्षीय बालक महासमुंद से और सबसे अधिक उम्र 67वर्ष की महिला भी महासमुंद से क़ोरोना पॉज़िटिव पीड़ित पायी गई है ।

कवर्धा

कबीरधाम जिलें में आज बुधवार को 2 सितम्बर को 10 कोरोना पाजिटिव चिंहाकिंत हुए और इलाज के बाद 1 मरीज का डिस्चार्ज हुआ हैं ।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के तिवारी ने बताया बुधवार 2 सितम्बर को कबीरधाम जिले के सभी ब्लाक में व्ही.टी.एम – 69 , र्टूनॅाट – 06 आर.डी एन्टीजेंन- 137 सेम्पलिंग किया गया।आज कोरोना पाजिटिव चिंहाकिंत मरीज का विवरण निम्नानुसार है:-विकासखंड कवर्धा के गोठिया रोड़ से 03 सराफा लाईऩ से 01, एवं जिला चिकित्सालय कवर्धा से 01 , एवं ग्रामीण क्षेत्र ग्राम मजगांव से 01 तथा विकासखंड पंडरिया से 04 कुल 10 नये धनात्मक मरीज पाया गया जिनका कान्ट्रेट ट्रेसिंग कर कोविड केयर सेन्टर महाराजपुर में भर्ती किया जा रहा है, और आस-पास एक्टिव सर्विलेंस किया जा रहा है।जिले में 2 सितम्बर तक कुल 20834 सेंपल लिए गए है जिसमें से 20132 की रिर्पोट प्राप्त हुई है। अब तक प्राप्त रिर्पोट में 430 पाजिटिव और 19704 निगेटिव पाए गए है। आज तक मिले 430 पाजिटिव चिंहाकिंत मरीजों में से 272 मरीजों को इलाज उपरांत डिस्चार्ज किए जा चुके है इस प्रकार अभी की स्थिति में जिले में 156 कोरोना पाजिटिव मरीजों का इलाज जारी है। 02 मरीज की मृत्यु हुई है।

बलौदाबाजार-भाटापारा

जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के सिविल लाइन निवासी एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई। रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में इलाज़ के दौरान उन्होंने दम तोड़ा। कोरोना के साथ वे अन्य कई बीमारियों से ग्रसित थे। इसके साथ ही जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा 5 हो गया है। जिले में आज 36 नये पॉजिटिव प्रकरणों का भी खुलासा हुआ है। वहीं 8 मरीज़ ठीक होकर आज अपने घर चले गये। कोविड अस्पताल और कोविड सेन्टरों में अब 312 मरीज़ों का इलाज चल रहा है। अब तक 644 मरीज़ इलाज़ के बाद पूरी तरह ठीक होकर घर चले गए हैं। इस प्रकार जिले में अब तक 961 लोग कोरोना बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि जिले में कोरोना के आज 36 नये प्रकरण सामने आए हैं। इनमें भाटापारा शहर से 16 मरीज़ सहित बलौदाबाजार विकासखण्ड से 9 मरीज़, कसडोल विकासखण्ड से 4मरीज़, सिमगा विकासखण्ड से 3 मरीज़, पलारी विकासखण्ड से 3 मरीज़ तथा बिलाईगढ़ विकासखण्ड से 1 मरीज़ शामिल हैं। भाटापारा शहर के अन्तर्गत भगतसिंह वार्ड से 9 मरीज़, सीएचसी के नज़दीक वार्ड से 5 मरीज़, नया गंज वार्ड से 1 मरीज़ और माता देवा वार्ड से 1 मरीज़ पॉजिटिव पाये गये हैं। बलौदाबाजार शहर के विभिन्न वार्डों से 8 मरीज़ तथा सिरियाडीह गांव से 1 मरीज़, सिमगा विकासखण्ड के अंतर्गत सिमगा के वार्ड नम्बर ग्यारह से 1 मरीज़, ग्राम मोहभट्टा से 2 मरीज़, कसडोल नगर में जीएडी कॉलोनी से 2 मरीज़, पीसीद गांव के नहर पारा से 1 मरीज़, पलारी शहर के वार्ड चौदह में 1 मरीज़, गबोद वार्ड 11 से 2 मरीज़ तथा बिलाईगढ़ विकासखण्ड अन्तर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र जोरा के अधीन देवराहा से 1 मरीज़ शामिल हैं। मरीज़ों में 17 महिला और 19 पुरुष हैं। ढाई बरस के बच्चे से लेकर 65 साल के बुजुर्ग तक को कोरोना ने आज जकड़ा हैं।

अम्बिकापुर

अम्बिकापुर जिला सर्विलेंस अधिकारी ने बताया है कि सरगुजा जिले में 02 सितंबर 2020 को 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। इनमे अम्बिकापुर के आकाशवाणी के 4, गंगापुर एवं नवागढ़ के 3-3, बौरीपारा, महुआपारा, मिशन चौक, नानदमाली तथा उदयपुर के 01-01 मरीज शामिल हैं। 01 सितम्बर 2020 को रात्रि में 13 कोरोना मरीज की पुष्टि हुई थी। इस प्रकार दो दिन में 28 पॉजिटिव मरीज मिले। 02 सितम्बर 2020 को 169 संदिग्धों का आरटीपीसीआर जांच हेतु सैम्पल लिया गया है।

कटघोरा पिता-पुत्र के परिवार के छः और परिजन कोरोना से संक्रमित

कल कटघोरा में एक व्यापारी पिता-पुत्र के पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने टेस्ट का दायरा बढ़ा दिया था. आज उक्त मरीज के परिवार के छह सदस्य नए मरीज के तौर पर पुष्ट हुए है. इसी तरह नगरपालिका का एक कर्मचारी व अम्बेडकर नगर वार्ड नंम्बर तीन का एक शख्स पॉजिटिव पाया गया है. स्वास्थ्य विभाग सभी को अस्पताल भेजने की तैयारी में जुटा हुआ है. एंटीजन किट से सभी का सैम्पलिंग किया गया था जिसमें आठ संक्रमित पाए गए है.

बस्तर

बस्तर जिले में 2 सितम्बर को दोपहर को मेडिकल कालेज से मिली जानकारी के अनुसार कुल 26 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें 2 जेल लाइन, 1 नयामुंड़ा, 2 कांगोली, 1 संतोषी वार्ड, 1 सिविल लाइन, 1 पखनार, 1 बोधघाट, 2 तोकापाल, 1 मेगीगुड़ा, 1 महादेवघाट, 1 कुम्हारपारा, 1 पुसपाल,1 पुलिस लाइन और 10 जगदलपुर शहर के हैं। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबधित क्षेत्रों में आवश्यक कारवाई की जा रही है।

सुकमा

सुकमा जिले में पदस्थ एक सीआरपीएफ जवान की कोरोना से मौत हो गई है। रायपुर एम्स में इलाज के दौरान जवान की मौत हुई है। इसकी पुष्टि सुकमा एसडीएम नभ एल स्माइल ने की है।एसडीएम ने बताया कि कोंटा इलाके में तैनात एक सीआरपीएफ जवान की आज सुबह मौत हो गई। कोरोना संक्रमित जवान का रायपुर एम्स में इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।सूत्रों के मुताबिक, कोरोना संक्रमित जवान सीआरपीएफ की 219 बटालियन में पदस्थ था। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जवान को सुकमा के कोविड सेंटर में एडमिट कराया गया, जहां उनकी तबीयत बिगडऩे पर मेडिकल कालेज डिमरापाल भेजा गया था।

कोरोना को मात देकर 05 व्यक्ति लौटे घर,कोविड अस्पताल में अब 74 कोरोना संक्रमित मरीजों का ईलाज जारी

अम्बिकापुर संयुक्त संचालक एवं मेडिकल कालेज के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया है कि सूरजपुर जिले के भटगांव निवासी 40 वर्षीय पुरूष, 48 वर्षीय महिला, वाड्रफनगर निवासी 12 वर्षीय बालिका, 39 वर्षीय पुरूष एवं जशपुर जिले के 45 वर्षीय पुरूष को सैंपल लेने के दिन से 10 दिन की अवधि पूर्ण होने एवं 5 दिन के हॉस्पिटलाईजेशन होने के उपरांत लक्षण रहित पाए जाने पर आज डिस्जार्च कर दिया गया है। कोविड अस्पताल अम्बिकापुर में 02 सितम्बर की स्थिति में 74 मरीज भर्ती हैं जिनका ईलाज जारी है जिसमें 18 महिला, 45 पुरुष, 08 बालक और 03 बालिका शामिल हैं। अब तक कोविड अस्पताल में कुल 596 कोरोना मरीज भर्ती किये गए हैं जिनमें से 503 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर वापस लौट गए हैं तथा 11 मरीज को रिफर किया गया है। कोविड-19 वार्ड में भर्ती 23 मरीज माईल्ड सिम्पटम हैं। श्वास लेने में तकलीफ के कारण कुल 8 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है। बाकी सभी मरीज एसिम्पटोमेटिक हैं। भर्ती मरीजों में 4 को उच्च रक्तचाप, 4 मरीज को हाईपोथायराडिज्म, 3 मरीज को मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप, 4 मरीज गर्भवती, 1 मरीज को उच्च रक्तचाप हाइपोथायरायडिज्म एवं अस्थमा, 06 मरीजों को मधुमेह की बीमारी है। चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा मरीजों की सतत् निगरानी कर उपचार किया जा रहा है। मरीजों का बी.पी पल्स एवं ऑक्सीजन सेचूरेशन एवं अन्य वाईटल्स सामान्य है।

कल कुल 1514 नए मरीजों की पुष्टि हुई है,वही कल कुल 578 मरीज डिस्चार्ज हुए है।

Post a Comment

0 Comments