भाटापारा- कोरोना से ब्लॉक में पहली मौत। 25 वर्ष उम्र के इस व्यक्ति बीते सप्ताहिक ग्राम लेवई से पाए जाने के बाद इलाज के लिए मेकाहारा रायपुर भेजा गया था लेकिन इलाज के दौरान सोमवार को इसने दम तोड़ दिया। तहसीलदार और स्वास्थ अमला की मौजूदगी में कोविड-19 नियमों के तहत उसे दफना दिया गया। इधर शहर थाने में पदस्थ एक जवान की पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद कोविड हॉस्पिटल बलौदाबाजार भेजा गया है और पूरा थाना सेनेटाइज किया जा रहा है।
सोमवार की
सुबह ब्लॉक के लिए दुख भरी खबर लेकर आई। पिछले सप्ताह ही ग्राम लेवई के एक व्यक्ति को जांच में कोरोना से संक्रमित पाए जाने पर टेस्ट करवाया गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला चिकित्सालय के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होता देख उसे मेकाहारा भेजा गया था लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हो पाया और सोमवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। जिला प्रशासन को सूचना देने के बाद कोविड-19 के नियमों के तहत उसे उसके गृह ग्राम लेवई में प्रशासनिक और स्वास्थ्य अधिकारियों की मौजूदगी में दफना दिया गया। इस दौरान किसी भी अप्रिय परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल भी मौजूद था।शहर थाना का जवान संक्रमित
कोरोना के पैर लगातार फैल रहे हैं। अब इसने सुरक्षा जवानों को भी निशाना बनाना चालू कर दिया है। ब्लॉक में पुलिस जवानों के बीच कोरोना का दूसरा मामला शहर थाना से आया है जिसमें एक जवान की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसे देखते हुए संक्रमित जवान को तत्काल कोविड हॉस्पिटल बलोदा बाजार भेजा गया है। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे थाने को सेनेटाइज किया जा रहा है और सावधानी के सभी जरुरी इंतजाम और कड़े किए जा रहे हैं।
होगी कांटेक्ट ट्रेसिंग
शहर थाना के जवान के संक्रमित होने की जानकारी सामने आते ही उस जवान के संपर्क में आने वालों की सूची बनाई जा रही है। जैसे-जैसे नाम सामने आ रहे हैं वैसे वैसे उन्हें होम आईसोलेशन में रखने की कार्यवाही भी की जा रही है। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक थाना भवन और परिसर सैनीटाइज किया जा चुका था और स्टॉफ क्वार्टर को सेनेटाइजेशन के घेरे में लिया जा रहा है।
0 Comments