पिछले कई दिनों से आर्मी अस्पताल की तरफ से हेल्थ बुलेटिन में ये बताया जा रहा था कि उनके स्वास्थ्य में किसी भी तरह का कोई सुधार नहीं हो रहाहै। कांग्रेस में रहते प्रणब मुखर्जी ने कई अहम जिम्मेदारी संभाली थी ।
बीते दिनों प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उनकी सर्जरी भी हुई थी. प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी के निधन की जानकारी दी.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा कि प्रणब मुखर्जी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. उनका जाना एक युग का अंत है. प्रणब मुखर्जी ने देश की सेवा की, आज उनके जाने पर पूरा देश दुखी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रणब मुखर्जी के निधन पर दुख व्यक्त किया. पीएम मोदी ने लिखा कि प्रणब मुखर्जी के निधन पर पूरा देश दुखी है, वह एक स्टेट्समैन थे. जिन्होंने राजनीतिक क्षेत्र और सामाजिक क्षेत्र के हर तबके की सेवा की है. प्रणब मुखर्जी ने अपने राजनीतिक करियर के दौरान आर्थिक और सामरिक क्षेत्र में योगदान दिया. वह एक शानदार सांसद थे, जो हमेशा पूरी तैयारी के साथ जवाब देते थे.
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा कि प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति के रूप में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए, जो देश की प्रगति में महत्वपूर्ण आधारस्तंभ बनें. वे एक कुशल प्रशासक और बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे. उन्होंने वित मंत्री, विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों में रहते हुए अपनी भूमिका का निर्वहन किया. उनके निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है और देश ने एक विद्वान व्यक्ति को खो दिया है. राज्यपाल ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न प्रणब मुखर्जी जी के निधन का समाचार दुःखद है। उनका जाना हम सबके लिए राष्ट्रीय क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। इस दुःख की घड़ी में हम सब उनके परिवारजनों के
0 Comments