Ticker

6/recent/ticker-posts

भाटापारा के लोकप्रिय विधायक भाजपा के क़द्दावर नेता शिवरतन शर्मा पाए गए कोरोना पाजिटिव , अपने ट्वीटर एकाउॅट से ट्वीट कर दी जानकारी



 बलौदाबाजार भाटापारा – भाटापारा मे विधायक शिवरतन शर्मा पाए गए कोरोना पाजिटिव जिसकी जानकारी उनहोने खुद अपने ट्वीटर एकाउॅट से ट्वीट कर दी है , भाटापारा विधायक ने टवीट किया है कि 15 अगस्त की रात में एवं 16 अगस्त को बुखार आने के कारण मैंने अपना कोरोना जाँच करवाया जो की पॉजिटिव आई है। इस कारण मैं रामकृष्ण हॉस्पिटल रायपुर में एडमिट हो गया हूं,, हाल ही में जो भी व्यक्ति मेरे सम्पर्क में आए हैं उनसे विनम्र अनुरोध है कि कृपया अपनी कोरोना जाँच करवा लें एवं रिपोर्ट आने तक स्वयं को क्वारंटाइन करें।

Post a Comment

0 Comments