भाटापारा। बलौदा बाजार भाटापारा जिले में गौसेवा आयोग पंजीकृत गौशाला के निरीक्षण करते भाटापारा पहुंचे गौसेवा आयोग के प्रदेश अध्यक्ष राम सुंदर दास मंहत के अनुसार राज्य में जितने भी गौठान बने हुए है उन गौठानों में सुविधा की कमी हैं। बहुत जल्द ही सभी गौठानों में सुविधा होगी।
आपको बता दें की छत्तीसगढ़ गौसेवा आयोग के प्रदेश अध्यक्ष राम सुन्दर दास मंहत बलौदा बाजार भाटापारा जिले में गौसेवा आयोग से पंजीकृत गौशाला का निरीक्षण करते भाटापारा के गोपाल गौशाला पहुंचे, तथा गौशाला निरीक्षण के बाद कांग्रेसियों से मुलाकात के लिए कांग्रेस प्रदेश सदस्य सतीष अग्रवाल के घर पहुंचे जहां कांग्रेसियों ने महंत का स्वागत किया।
छत्तीसगढ गौसेवा आयोग के प्रदेश अध्यक्ष राम सुन्दर दास मंहत ने बताया कि राज्य सरकार लाखों रूपए खर्च कर गौठान योजना संचालित करवा रही है। लेकिन गौठान में केवल दिन को ही पशुओं को रखा जाता है, रात को नहीं, जिसके चलते दुर्घटनाएं बढ़ रही है। तब मंहत ने कहा कि राज्य में संचालित सभी गौठान में पुर्ण सुविधा नहीं है। जिसके चलते रात को पशुओं के लिए पानी, बैठने की व्यवस्थ व बरसात के दिनों में भीगने के संभावना रहती है। इसलिए रात को गौठान में पुशुओं को नहीं रखा जा रहा है। राज्य सरकार के द्वारा सभी गौठानों में पशुओं को रात में रखने की उचित व्यवस्था बहुत जल्द की जाएगी।
छ ग श्री वैष्णव महासभा द्वारा भब्य स्वागत
छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा के संरक्षक,गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष (छत्तीसगढ़ शासन) का आगमन हमारे निवास भाटापारा में हुआ इस अवसर पर ब्लॉक इकाई भाटापारा के वैष्णव बन्धुओं ने पूज्य महंत जी के भव्य स्वागत किया।महंत जी ने सर्वप्रथम भाटापारा में चल रहे अखंड श्री रामनाम सप्ताह में श्री राम दरबार के दर्शन किए तत्पश्चात स्वामी श्री जगन्नाथ जी के दर्शन हमारे निज निवास में किये व आज मेरे सुपुत्री कु.नीलू वैष्णव के जन्मदिवस पर महंत जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।*
*इस अवसर पर भाटापारा ब्लॉक अध्यक्ष श्री नरेंद्र वैष्णव जी,उपाध्यक्ष श्री अजय वैष्णव जी,सचिव श्री अनिल वैष्णव जी,श्री राजेश वैष्णव जी,श्री प्रकाशदास वैष्णव जी,श्री पन्नादास वैष्णव जी,श्री सुनील वैष्णव जी,श्री संतोष वैष्णव जी,श्री राधेश्याम वैष्णव जी,श्री दीपक वैष्णव जी,श्री सोनू वैष्णव जी,श्री नन्द किशोर वैष्णव, श्रीमती सरोज वैष्णव, कु.राधिका,रश्मि,आदर्श,रुपाली व अन्य वैष्णवजन उपस्थित रहे*
0 Comments