आज 554 मरीज डिस्चार्ज हुए है.
आज कुल नए 916 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है जिला रायपुर सेव330, दुर्ग से 183, दंतेवाड़ा से 38, सुकमा से 37, सरगुजा से 34 रायगढ़ से 32,जांजगीर-चांपा से 30, कोरिया से 27, नारायणपुर व कांकेर से 20-20, कोरबा व जशपुर से 19-19, सूरजपुर से 17, राजनांदगांव से 16, बिलासपुर से 15, कोण्डागांव से 14,बलौदाबाजार से 09, गरियाबंद, मुंगेली व बीजापुर से 08-08, धमतरी, महासमुंद व बस्तर से 06-06, कबीरधाम से 05, बेमेतरा व बलरामपुर से 04-04, बालोद से 01 । आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
अरविन्द नगर, घड़ी चौक, रायपुर निवासी 80 वर्षीय पुरूष जो ब्रेथलेसनेस और कफ की वजह से दिनांक 11.08.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती कराये गये थे, आई.सी.यू. में उपचारार्थ भर्ती मरीज जो कि दोनों फेफड़ों में कोविड न्यूमोनिया से भी पीड़ित थे, समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 19.08.2020 दोपहर में इनकी मृत्यु हो गई थी।
दर्री भिलाई बाजार, कोरबा के निवासी 60 वर्षीय पुरूष सांस में तकलीफ व कफ़ की वजह से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में दिनांक 10.08.2020 को भर्ती कराये गये थे, पूर्व ही से डायबिटीज, उच्च रक्तचाप से पीड़ित तथा कोविड पॉजिटिव न्यूमोनिया से भी पीड़ित, इन मरीज को आई.सी.यू. में भर्ती रख उपचारित किया जा रहा था समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 19.08.2020 को शाम में इनका निधन हो गया।
पहाड़ी पारा गुढ़ियारी, रायपुर निवासी 54 वर्षीय पुरूष जो कि ब्रेथलेसनेस एवं कफ की तकलीफ होने की वजह से दिनांक 19.08.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती कराये गये थे, कोविड पॉजिटिव दोनो फेफड़ों के निमोनिया से पीड़ित, रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम की दशा में भर्ती इन मरीज को समुचित उपचार दिये जाने के बावजूद दिनांक 20.08.2020 को प्रातः इनकी मृत्यु हो गई।
गीता नगर चौबे कॉलोनी, रायपुर निवासी 41 वर्षीय पुरूष जो ब्रेनहेमरेज तथा आब्सट्रकटेड हाइड्रोसिफेलस से पीड़ित हो सुयश हॉस्पिटल, रायपुर में दिनांक 18.08.2020 को भर्ती कराए गए थे, कोविड पॉजिटिव निमोनिया से भी प्रभावित मरीज को समुचित उपचार उपलब्ध कराये जाने के बावजूद दिनांक 20.08.2020 को इनका निधन हो गया।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 18501 संक्रमित मिले है,जिसमें 11739 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।168 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 6594 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।
- एक्टिव 6594 मरीजों में
- दुर्ग से 978 (22 मृत)
- राजनांदगांव से 275 (7 मृत)
- बालोद से 124
- बेमेतरा से 24 (1 मृत)
- कवर्धा से 31
- रायपुर से 2715 (92 मृत)
- धमतरी से 26 (1 मृत)
- बलौदाबाजार से 122 (2 मृत)
- महासमुंद से 88 (5 मृत)
- गरियाबंद से 52 (1 की मृत)
- बिलासपुर से 323 (9 मृत)
- रायगढ़ से 462 (7 मृत)
- कोरबा से 113 (1 मृत)
- जांजगीर-चांपा से 84 (6 मृत)
- मुंगेली से 17
- गौरेला पेंड्रा मरवाही से 0
- सरगुजा से 118 (3 मृत)
- कोरिया से 85 (2 मृत)
- सूरजपुर से 49
- बलरामपुर से 12
- जशपुर से 71 (1 मृत)
- जगदलपुर से 194 (2 मृत)
- कोंडागांव से 116
- दंतेवाडा से 71 (2 मृत)
- सुकमा से 191
- कांकेर से 140
- नारायणपुर से 48
- बीजापुर से 60 (1 मृत) है।
दुर्ग 183
अधिकांश मरीज दुर्ग एवं भिलाई शहर से हैं।साथ ही इस बार टाउनशिप से भी काफी संख्या में संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसमें सेक्टर 2 के एक ही परिवार के छह सदस्य संक्रमित पाए गए हैं।जिसमें एक पुरुष व पांच महिलाएं, सेक्टर 2 से ही एक ही परिवार के दो सदस्य जिसमें 1 पुरुष व एक महिला , सेक्टर 4 सड़क 16 एवं खुर्सीपार मिनी स्टेडियम के पास से एक ही परिवार के चार-चार सदस्य संक्रमित पाए गए हैं । जिसमें 2 महिला एवं दो पुरुष हैं।अन्य संक्रमितों में बोड़ेगांव शांतिपारा से एक पुरुष ,वार्ड 43 सागर चौक स्टेशन मरोदा भिलाई से एक पुरुष, सीआईएसफ भिलाई से एक पुरुष, प्रेम सागर चौक दुर्ग से एक पुरुष, वार्ड 9 कुम्हारी से दो पुरुष, मरोदा सेक्टर से एक पुरुष, पदुम नगर भिलाई 3 से एक महिला एक ,पुरुष ,सेक्टर 6 भिलाई से दो पुरुष ,पुरानी भिलाई से एक पुरुष, पंचशील नगर दुर्ग से दो पुरुष, एक महिला रूआबांधा सेक्टर भिलाई से ,एक पुरुष पदुम नगर भिलाई 3 से ,पांच पुरुष शंकर नगर दुर्ग से, एक पुरुष पोलसाय पारा दुर्ग से, एक महिला इनकम टैक्स कॉलोनी सेक्टर 6 भिलाई से, एक पुरुष आदिवासी नगर छावनी से ,एक पुरुष स्पर्श हॉस्पिटल के पास से, एक पुरुष कैंप 1 भिलाई से ,एक पुरुष ग्राम कोडिया से ,एक महिला व एक पुरुष बाबा सिंह नगर से ,एक पुरुष कोरेटी सोमनी से , एक पुरुष महावीर कॉलोनी दुर्ग से ,एक पुरुष डबरा पारा भिलाई 3 से, एक पुरुष प्रगति नगर कैंप एक से, एक पुरुष सुंदर नगर कोहका से ,एक पुरुष भिलाई से, एक पुरुष नगर निगम भिलाई चरोदा के सामने ,एक पुरुष भिलाई से, एक महिला घासीदास नगर भिलाई से एक पुरुष, मिनी स्टेडियम खुर्सीपार से एक ही परिवार के 4 सदस्य जिसमें 3 पुरुष एक महिला, बठेना पाटन से एक महिला खेदा मारा जामुल पालिका से, दो पुरुष कृष्णा नगर मिनीमाता चौक भिलाई से ,एक पुरुष कैंप एक अंबेडकर नगर भिलाई से, एक महिला श्रमिक नगर छावनी से, एक पुरुष तीन दर्शन मंदिर सुपेला से ,एक पुरुष कैंप दो लिंक रोड से ,एक महिला कैंप दो मिलन चौक से ,एक पुरुष राजीव नगर लक्ष्मी चौक से, एक पुरुष संतोषी पारा जागृति चौक वार्ड 25 कैंप दो से ,एक पुरुष वार्ड 42 नेवाई से ,एक महिला तकिया पारा दुर्ग से, एक महिला शंकर नगर दुर्ग वार्ड 11 से ,एक पुरुष पंचशील नगर दुर्ग से ,एक महिला सिकोला बस्ती वार्ड 16 दुर्ग से ,एक महिला एक पुरुष ज्ञान नगर दुर्ग वार्ड 3 से, एक पुरुष गिरधारी नगर वार्ड 19 दुर्ग से, एक महिला मनीष कॉलोनी वार्ड 53 दुर्ग से ,एक पुरुष राजीव नगर वार्ड दो दुर्ग से ,एक महिला एमआईजी हुडको भिलाई से ,एक महिला जूही अपार्टमेंट दुर्ग से एक महिला संक्रमित मिली है ।
अम्बिकापुर में गुरूवार को 34 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
अम्बिकापुर जिला सर्विलेंस अधिकारी ने बताया है कि सरगुजा जिले में 20 अगस्त शाम 5ः35 बजे तक 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। अम्बिकापुर के देवीगंज रोड से 6 तथा डीसी रोड एवं केनाबांध से दो-दो मरीज हैं। वर्तमान में मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में 32 मरीज, साई हॉस्टल में 52 मरीज, एम्स रायपुर में 4 मरीज तथा मेकाहारा में 2 मरीज भर्ती है। आज 265 संदिग्धों का आरटीपीसीआर जांच हेतु सैम्पल लिया गया है।
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में कोरोना के 9 नये मरीज़ों की पहचान
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में आज कोरोना के 9 नये मरीज़ों की पहचान की गई है। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया की आज मिले प्रकरणों में 3 मरीज़ बलौदाबाजार शहर, 3 प्रकरण बिलाईगढ़ विकासखण्ड, 2 मरीज़ कसडोल विकासखण्ड और 1प्रकरण पलारी विकासखण्ड से शामिल हैं। बलौदाबाजार शहर के कृष्णा नगर, संजय कॉलोनी और राम सागर तालाब के समीप से एक-एक मामले दर्ज किए गए हैं। बिलाईगढ़ विकासखण्ड के ग्राम जमगहन्, ग्राम सलोनिकला और नवापारा से एक-एक मरीज़, कसडोल विकासखण्ड के ग्राम मटिया और चक्रबाय से एक-एक मरीज़ तथा पलारी विकासखण्ड के ग्राम टीपावन से एक मरीज़ शामिल हैं। इस प्रकार आज के 9 को मिलाकर जिले में अब तक कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 581 तक पहुंच गई है। इनमें से 461 मरीज़ों का इलाज हो चुका है। फिलहाल 118 सक्रिय मरीज़ों का उपचार जिला कोविड अस्पताल में चल रहा है।
रायगढ़ में 32 नए मरीज
रायगढ़ जिले से मिले 12 पॉजिटिव मरीज, जिसमें शहर के मिट्ठूमुड़ा 1,गांधी नगर 3,धांगड़डीपा 2,तमनार 1,गेरवानी 1,लैलूंगा 1,धरमजयगढ़ 1,तिलगी पुसौर 1,रेल्वे कर्मचारी ब्रिजराजनगर 1, KGH के एंटीजेड में 3 पॉजिटिव पाए गए।रायगढ़ के सीएमएचओ एस एन केसरी ने पुष्टि करते बताया कि पहले 9 अभी 3 टोटल आज 12 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है।
दंतेवाड़ा में 38 नए मरीज
जिले में एक बार फिर भारी मात्र में सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमण की जद में आये हैं। स्वास्थ्य अधिकारी एसपीएस शांडिल्य ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि गुरुवार को कुल 38 ज़वानो में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें 31 जवान आरपीएफ के और 7 जवान सीआरपीएफ के जवान शामिल है। इनमें 31 आरपीएफ जवानों को गीदम कोविड अस्पताल ले जाने की तैयारी है, जबकि अन्य सीआरपीएफ के 7 जवानों को बाढ़ की वजह से बचेली अस्पताल में ही रखा जा रहा है।
कोरोना से जंग जीतकर 5 व्यक्ति लौटे घर…कोविड अस्पताल में अब 33 कोरोना संक्रमित मरीजों का ईलाज जारी…
0 Comments