Ticker

6/recent/ticker-posts

755 नए मरीज,6 की मौत:बिग ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में कोरोना का तांडव जारी… रायपुर-रायगढ़-दुर्ग में कहर जारी… एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष को भी कोरोना… आज 755 नए मरीज… प्रदेश में मौतों का आंकड़ा 200 के पार… देखे जिलेवार आंकड़ा….


 बलौदाबाजार रायपुर 24 अगस्त 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 21 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।आज 755 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 8105 हो गए हैं।

आज 493 मरीज डिस्चार्ज हुए है.

आज के नए 755 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से
207, रायगढ़ से 125, राजनांदगांव से 59, दुर्ग से 41, बस्तर से 37, जांजगीर – चांपा से
33, सुकमा से 28, कोण्डागांव से 24, बिलासपुर से 22, बीजापुर से 21, सूरजपुर से 20,
मुंगेली से 19, महासमुंद से 17, बालोद व धमतरी से 13-13, सरगुजा व नारायणपुर से
11-11, बलौदाबाजार व कांकेर से 10-10, कबीरधाम व कोरबा से 08-08, गरियाबंद से
05, दंतेवाड़ा से 04, बलरामपुर से 03 कोरिया व अन्य राज्य से 02-02, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही व जशपुर से 01-01 आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की
अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

विगत रात्रि के नए 59 (कोंडागांव से 30 बस्तर से 18, सुकमा से 11) कोरोना
पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी।

महामायापारा जिला रायपुर निवासी 57 वर्षीय पुरूष जो विगत 01 माह से पीलिया से
पीड़ित थे, इन्हें लीवर का कैन्सर जो शरीर में फैल चुका था की बीमारी के अलावा इन्हें
कोविड पॉजिटिव भी पाया गया था गंभीर दशा में एम्स, रायपुर में दिनांक 20.08.2020 को उपचारर्थ भर्ती कराया गया था, इन्हें समुचित उपचार दिये जाने के बावजूद दिनांक
23.08.2020 को शाम 5:15 PM में इनका निधन हो गया

• राजेंद्र नगर जिला रायपुर निवासी 88 वर्षीय पुरुष जो जटिल बीमारियों यथा डायबिटीज,
उच्च रक्तचाप, कोरोनरी आर्टरी डिजीज, पुराना ब्रेन हेमरेज शरीर के बाएं हिस्से के
पक्षाघात के साथ ही इन्हें कोविड पॉजिटिव भी पाया गया था। ब्रेथलेसनेस, कफ़ के
लक्षणों के साथ गंभीर दशा में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर के आई.सी.यू. में
उपचारार्थ दिनांक 23.08.2020 को भर्ती किया गया था, समुचित उपचार के बावजूद 24.
08.2020 रात्रि 2:45 AM में इनका देहांत हो गया।

संजय नगर टिकरापारा रायपुर निवासी 70 वर्षीय पुरुष जो उच्च रक्तचाप से तथा
पल्मोनरी टी.बी. से पूर्व ही से पीड़ित रहे, 2 दिवसों से बुखार, गले में खराश, सांस की
तकलीफ की वजह से एम्स रायपुर में उपचार हेतु 18.08.2020 को भर्ती कराए गए थे,
इनका कोविड टेस्ट भी पॉजिटिव पाया गया था। इन्हें कोविड HDU में भर्ती रख समुचित
उपचार दिए जाने के बावजूद 24.08.2020 की रात्रि 2:30 AM में इनकी मृत्यु हो गई।

पखांजूर, कांकेर निवासिनी 60 वर्षीया महिला जो पूर्व में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में उपचार हेतु भर्ती थी, कोविड पॉजिटिव डिटेक्ट होने के बाद घर चली गयी थीं,
पुनः गंभीर दशा होने पर दिनांक 22.08.2020 को डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल कांकेर में
बुखार, ब्रेथलेसनेस के लक्षणों के साथ उपचारार्थ भर्ती कराया गया था। समुचित उपचार
के बावजूद दिनांक 24.08.2020 को इनकी मृत्यु हो गई।

शासकीय अस्पताल (कोविड हॉस्पिटल)/निजी अस्पताल द्वारा पूर्व की मृत्यु जिसकी
सूचना दिनांक 24.08.2020 को प्रेषित की गई।

• नया बस स्टैण्ड, पॉली जिला कोरबा निवासी 42 वर्षीय पुरूष जो कोरोनरी आर्टरी तथा
हार्ट डिजीज से पूर्व ही से पीड़ित रहे, ब्रेथलेसनेस होने की दशा में कोविड पॉजिटिव
पाए जाने पर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में दिनांक 06.08.2020 को भर्ती कराये
गये थे। मरीज को आई.सी.यू. में भर्ती रख समुचित उपचार, चिकित्सकीय निगरानी
उपलब्ध कराये जाने के बावजूद दिनांक 22.08.2020 को इनकी मृत्यु हो गई।

ब्रह्मपुरी, रायपुर निवासिनी 60 वर्षीया महिला जो पूर्व से डायबिटीज, उच्च रक्तचाप तथा
कोरोनरी आर्टरी डिजीज से पीड़ित थीं, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर में दिनांक 21.08.
2020 को गंभीर दशा में भर्ती करायी गयी थीं दोनों फेफड़ों के न्यूमोनिया से पीड़ित
कोविड पॉजिटिव मरीज जो मेटाबोलिक एसिडोसिस में थी, इन्हें समुचित उपचार दिये जाने के बावजूद दिनांक 21.08.2020 की रात्रि में इनका निधन हो गया।

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 21732 संक्रमित मिले है,जिसमें 13424 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।203 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 8105 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।

  • एक्टिव 8105 मरीजों में
  • दुर्ग से 865 (28 मृत)
  • राजनांदगांव से 333 (8 मृत)
  • बालोद से 139
  • बेमेतरा से 18 (2 मृत)
  • कवर्धा से 56
  • रायपुर से 3335 (108 मृत)
  • धमतरी से 55 (1 मृत)
  • बलौदाबाजार से 162 (2 मृत)
  • महासमुंद से 108 (5 मृत)
  • गरियाबंद से 94 (1 की मृत)
  • बिलासपुर से 356 (10 मृत)
  • रायगढ़ से 565 (9 मृत)
  • कोरबा से 159 (3 मृत)
  • जांजगीर-चांपा से 201 (6 मृत)
  • मुंगेली से 39
  • गौरेला पेंड्रा मरवाही से 2
  • सरगुजा से 118 (5 मृत)
  • कोरिया से 135 (3 मृत)
  • सूरजपुर से 70
  • बलरामपुर से 11
  • जशपुर से 80 (1 मृत)
  • जगदलपुर से 248 (2 मृत)
  • कोंडागांव से 183
  • दंतेवाडा से 79 (2 मृत)
  • सुकमा से 255
  • कांकेर से 205 (3 मृत)
  • नारायणपुर से 54
  • बीजापुर से 107 (1 मृत) है।

महासमुंद जिले में आज अब तक कोविड-19 के 20 मरीज मिलें…सर्वाधिक मरीज महासमुंद शहर से….

आज महासमुंद में ( 24 अगस्त ) को 17 कोराना वायरस मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें सबसे अधिक 09 कोरोना मरीज अकेले महासमुंद शहर से हैं। इस प्रकार कुल पाॅजिटिव केस जिले में अब 336 हो गए है। खबर लिखे जाने तक टोटल एक्टिव केस 108 है। कल रविवार रात्रि तक 223 मरीजों को डिस्जार्च किया जा चुका है। जिले के आज के आंकड़ों पर नजर डालें तो सर्वाधिक कोरोना संक्रमित व्यक्ति महासमुंद तहसील से 11 है। सरायपाली तहसील से 3, बसना नगर पंचायत से दो और एक बागबहारा तहसील से है। कोराना पाॅजिटिव केस मिलने की पुष्टि जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों ने की है।विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अकेले महासमुन्द शहर से ही 09 कोरोना पाॅजिटिव केस मिले है। इनमें दो केस वार्ड क्रमांक 13 से, एक-एक कोरोना मरीज वार्ड क्रमांक 03 और 08 से हैं, दो त्रिमूर्ति काॅलोनी से, जिला हाॅस्पिटल महासमुंद से तीन है। दो कोरोना मरीजों में महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम खट्टी से एक और एक अरण्ड से हैं। इसी प्रकार सरायपाली तहसील से तीन कोरोना पाॅजिटीव की पुष्टि हुई हैं। जिसमें एक नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 01, एक ग्राम नवागढ़ तथा एक ग्राम केना से मिलने की पुष्टि हुई हैं और दो बसना नगर पंचायत से हैं। इनमें एक भंवरपुर और दूसरा बोहारपार से हैं। एक कोविड-19 मरीज मिलने की पुष्टि बागबाहरा नगरीय क्षेत्र से हुई हैं।

कबीरधाम जिले में सोमवार को मिले 8 कोरोना वायरस से संक्रमित नए मरीज

कबीरधाम जिले में सोमवार को कोविड-19 कोरोना वायरस से संक्रमित 8 नए व्यक्तियों की पहचान की गई है। जारी रिपोर्ट के आधार पर कबीरधाम जिले के विकासखंड कवर्धा के शहरी क्षेत्र प्रोफेसर कॉलोनी से 1, रक्षित केंद्र पुलिस लाइन कवर्धा से 1, विक्की वीडियो पास से 1 व सहसपुर लोहारा विकासखंड से 4 कुल 8 नए धनात्मक मरीजो की पहचान की गई है। जिनका कांन्ट्रेट ट्रेसिंग तथा आसपास एक्टिव सर्विलेंस किया जा रहा है। सीएमएचओं डॉ. सुरेश तिवारी ने बताया कि सभी संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है। सभी संक्रमित व्यक्तियों का उपचार कवर्धा कोविड केयर सेंटर में किया जाएगा। जिले में 24 अगस्त तक कुल 16903 सैंपल लिए गए है जिसमें 10189 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। अब तक प्राप्त रिपोर्ट में 203 पॉजिटिव तथा 15811 निगेटिव पाए गए है और 223 को इलाज उपरांत डिस्चार्ज किए जा चुके है। इस प्रकार अभी की स्थिति में कबीरधाम जिले में 80 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है। सीएमएचओं डॉ. सुरेश तिवारी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी को सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत नजदीकी शासकीय, निजी चिकित्सालय में अपनी जांच कराएं और कोरोना के निःशुल्क जांच के लिए सहयोग करे। जिले में यदि ऐसे किसी भी संदिग्ध प्रवासी प्राप्त होती है तो तत्काल टोल फ्री नंबर 104 पर एवं अंतर विभागीय समन्वय के लिए दुरभाष नंबर 07741232078 पर और जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी सूचना दे। शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण के विरूद्व लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करे और अफवाहों से दूर रहें।

NSUI प्रदेश अध्यक्ष को कोरोना

छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेज होता जा रहा है। अब इसकी चपेट में लगातार राजनेता भी आ रहे हैं। विधायकों के बाद अब NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं। NSUI प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है।आकाश शर्मा कल ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के कई अलग-अलग कार्यक्रमों में मौजूद थे। गोठान में गौ पालकों के साथ मुख्यमंत्री के जन्मदिन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी मौजूद थे। मोहन मरकाम के ठीक बगल में आकाश भी मौजूद थे, ऐसे में कार्यक्रम में मौजूद अन्य लोगों को भी क्वारंटीन होना होगा और अपना कोरोना टेस्ट कराना होगा।

दुर्ग में 41 नए मरीज

एक पुरुष हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी भिलाई से,दो महिलाएं कैंप वन वृंदा नगर भिलाई से, चार पुरुष और एक महिला क्रॉस स्ट्रीट वन सेक्टर 1 भिलाई से, तीन महिलाएं सिरसाभाटा भिलाई 3 से, एक पुरुष केलाबाड़ी दुर्ग से, एक पुरुष पाटन निकुम से, एक पुरुष कैम्प 1 भिलाई से, दो पुरुष और एक महिला स्ट्रीट 53 सेक्टर 8 भिलाई से, एक महिला राधिका नगर सुपेला भिलाई से, दो पुरुष धमधा ब्लॉक से, एक पुरुष दुर्गा पारा लक्ष्मी नगर वार्ड नंबर 5 से, एक महिला रिसाली भिलाई से, एक पुरुष विवेकानंद नगर कैंप 2 भिलाई से, एक पुरुष कैम्प 1 शास्त्री नगर वार्ड नंबर 19 से, एक पुरुष रामनगर वार्ड नंबर 13 भिलाई से, एक महिला सेक्टर 6 भिलाई से, एक पुरुष गौतम नगर सेक्टर 11 से, एक पुरुष और एक महिला एसीसी जामुल भिलाई से, एक महिला स्ट्रीट 19 सेक्टर 4 भिलाई से, एक रिसाली इस्पात नगर वार्ड 61 से , एक पुरुष श्याम नगर लिंक रोड वार्ड नंबर 22 से एवं अन्य संक्रमित जिले के दूसरे भागों से पाये गए।

अम्बिकापुर में सोमवार को 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

अम्बिकापुर जिला सर्विलेंस अधिकारी ने बताया है कि सरगुजा जिले में 24 अगस्त शाम 5ः35 बजे तक 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। इनमे अम्बिकापुर के देवीगंज रोड, सीतापुर तथा बतौली के एक-एक मरीज शामिल हैं। वर्तमान में मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में 51 मरीज, साई हॉस्टल में 36 मरीज, एम्स रायपुर में 6 मरीज तथा मेकाहारा में 1 तथा अपोलो बिलासपुर में 2, होम आयसोलेसन में 11, जीवन ज्योति में 2 मरीज भर्ती है। आज 284 संदिग्धों का आरटीपीसीआर जांच हेतु सैम्पल लिया गया हैं।


बलौदाबाजार में 10 नये मरीज़ों की हुई पहचान आज मिले कुल 13 मरीज

बलौदाबाजार- भाटापारा जिले में शाम 5 बजें तक 


कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 641 पहुंच चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि जिले में आज कुल 13 नये कोरोना संक्रमित मरीज़ पाये गये हैं। जिसमें 4 मरीज सुबह मिले थे। अभी 9 मरीजों की पुष्टि किया स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया हैं। इनमें बलौदाबाजार विकासखण्ड से 6 मरीज ,भाटापारा विकासखण्ड से 2 मरीज एवं पलारी विकासखण्ड से 1 मरीज शामिल हैं। बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत सभी 6 मरीज बलौदाबाजार शहर के हैं। जिसमे 3 मरीज अपना घर कालोनी,2 मरीज कृष्णा नगर एवं 1 मरीज कृष्णायन से हैं। उसी तरह भाटापारा विकासखण्ड के अंतर्गत 1 मरीज संजय वार्ड भाटापारा शहर से एवं एक मरीज ग्राम लेवई से हैं। पलारी का एक मरीज पलारी शहर के वार्ड क्रमांक 12 से हैं। आज किसी भी मरीज़ की अस्पताल से छुट्टी नहीं हुई है। इस प्रकार अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या केवल 139 रह गयी है। जिनका इलाज जिला कोविड अस्पताल बलौदाबाजार और कोविड केअर सेन्टर संकरी में इलाज़ चल रहा है। 500 मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौट चुके हैं।

कोरबा में 8 नए मरीज

कलेक्टर ऑफ़िस के तीन कर्मचारी फिर मिले संक्रमित..इनके साथ आज अभी कुल 6 की क़ोरोना रिपोर्ट आई पाजीटिव….
तीनो कर्मचारी राजस्व शाखा में कार्यरत…
SECL के मुख्य अस्पताल की एक कर्मी भी संक्रमित …
पाली के फ़ॉरेस्ट कालोनी और पौड़ी से एक -एक कोविड संक्रमित लोगों की पहचान हुई….
संक्रमितो में एक महिला और पाँच पुरुष शामिल… सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती किया जाएगा, स्वास्थ्य विभाग का अमला सक्रिय…. खंगाली जा रही सम्पर्क हिस्ट्री…..

बस्तर में 37 नए मरीज

बस्तर जिले में आज शाम 5 बजे तक 34 कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है। मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी अनुसार आज 34 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें बीएमएस मॉल, अनुपमा चौक, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, मैत्रीसंघ, कुम्हारपारा, शांति नगर, मेन रोड, प्रतापगंज से एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा 3 सेंट्रल बैंक के पास, 3 अटल आवास बालाजी मंदिर रोड, 7 बोधघाट और 13 करनपुर क्षेत्र के हैं। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबधित क्षेत्रों में आवश्यक कारवाई की जा रही है।

रायगढ़ में 125 नए मरीज

रायगढ़ में वहीं आज सोमवार की दोपहर तक जिले में फिर से 36 नये कोरोना मरीज मिलने से शहर सहित पूरे जिले में हडक़ंप मच गया है। सबसे ज्यादा मरीज कृष्णनगर से मिले हैं। ज्यादातर कोरोना मरीज के प्राइमरी कांटेक्ट बताया जा रहा है। शहर के ज्यादातर इलाका तो पहले से ही कोरोना की चपेट में है। अब एसपी और कलेक्टर कार्यालय भी चपेट में आ गए हैं।शहर का कृष्णा नगर हॉटस्पॉट बना हुआ है। यहां सोमवार को 7 मरीज मिले हैं। वहीं कलेक्टर ऑफिस से 3, एसपी ऑफिस से 2, एसएसबीएच ऑफिस से 2, गेरवानी के पावर प्लांट से 2, छुहिपाली ट्रांसपोर्ट नगर, चक्रधरनगर, शांतिनगर लैलूंगा, जुनाडीह, गमेकेला से 1- 1 मरीज मिले हैं। वहीं 9 लोग भी पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें कबीर चौक से 3, गायत्री रोलिंग मिल हंडी चौक, डीपी पॉवर, पटेलपाली, भूपदेवपुर, कसेरपारा से 1-1 मरीज सामने आए हैं।

कोरोना से जंग जीतकर 2 व्यक्ति लौटे घर
कोविड अस्पताल में अब 56 कोरोना संक्रमित मरीजों का ईलाज जारी

अम्बिकापुर 24 अगस्त 2020/ संयुक्त संचालक एवं मेडिकल कालेज के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि अम्बिकापुर के मिशन चौक निवासी 25 वर्षीय पुरुष एवं दर्रीपारा निवासी 30 वर्षीय महिला को सैंपल लिए जाने के दिन से 10 दिन की अवधि पूर्ण होने एवं 5 दिन के हास्पिटलाइजेशन के उपरांत लक्षण रहित पाए जाने पर आज डिस्चार्ज किया गया है। कोविड अस्पताल अम्बिकापुर में 24 अगस्त की स्थिति में 56 मरीज भर्ती हैं जिनका ईलाज जारी है। सरगुजा जिले के 48, बलरामपुर के 3 और कोरिया के 5 मरीज हैं जिसमें 17 महिला, 32 पुरुष, 4 बालक और 3 बालिका शामिल हैं। अब तक कोविड अस्पताल में कुल 493 कोरोना मरीज भर्ती किये गए हैं जिनमें से 426 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर वापस लौट गए हैं तथा 11 मरीज को रिफर किया गया है।कोविड-19 वार्ड में भर्ती 21 मरीज माईल्ड सिम्पटम हैं। 1 मरीज की अधिक उम्र एवं बेड रिडन होने के कारण आईसीयू में सतत निगरानी में रखा गया है तथा 1 मरीज को श्वास में तकलीफ, मधुमेह उच्च रक्तचाप के कारण ऑक्सीजन देते हुए सतत निगरानी में रखा गया है। 1 मरीज को अल्कोहलिक विथड्रावल के कारण निगरानी में रखा गया है बाकी सभी मरीज एसिम्पटोमेटिक हैं। 5 मरीज उच्च रक्तचाप, 1 मरीज को हाईपोथायराडिज्म, 4 को मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप, 1 मरीज गर्भवती, 2 मरीज को अस्थमा तथा 1 मरीज को मधुमेह उच्च रक्तचाप हिपाटाईटिस बी, 1 मरीज को मधुमेह उच्च रक्तचाप बायपास सर्जरी एवं 3 मरीजों को मधुमेह की बीमारी है। चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा मरीजों की सतत् निगरानी कर उपचार किया जा रहा है। मरीजों का बी.पी पल्स एवं ऑक्सीजन सेचूरेशन एवं अन्य वाईटल्स सामान्य है।



Post a Comment

0 Comments