Ticker

6/recent/ticker-posts

298 नए मरीज,7 की मौत:बिग ब्रेकिंग:छत्तीसगढ़ में अनलॉक के पहले दिन कोरोना ने फिर पकड़ी तेज रफ़्तार..आज एक ही दिन में 298 नए मरीजों की पहचान..वहीं आज 7 की मौत…

 
बलौदाबाजार रायपुर 7 अगस्त 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 11 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।आज 298 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 2935 हो गए हैं।  

आज 221 मरीज डिस्चार्ज हुए है.

आज कुल नए 298 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 118, दुर्ग से 30, बिलासपुर से 28, कांकेर से 26, रायगढ़ से 17, राजनांदगांव से 

16,बलौदाबाजार व नारायणपुर से 09-09, महासमुंद से 06, सूरजपुर, जशपुर व सुकमा से 05-05, जांजगीर-चांपा व बस्तर से 04-04, कोरिया व गरियाबंद से 03-03, बालोद,बेमेतरा व दंतेवाड़ा से 02-02, कोरबा, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही व सरगुजा से 01-01 । आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

 

 गौतेल, तह. सराईपाली, जिला महासमुंद निवासी 32 वर्षीय पुरूष जो ब्रेथलेसनेस, ज्वर व कफ़ से पीड़ित हो 01.08.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराये गये थे, दिनांक 04.08.2020 को उनका सैम्पल कोरोना टेस्टिंग हेतु भेजा गया जो कि पॉजीटिव था, इन्हें दोनों फेफड़ों में न्यूमोनाईटिस हो गया था, समुचित चिकित्सकीय निगरानी तथा उपचार के बाद भी इनकी मृत्यु रेस्पेरेटरी फेल्योर तथा कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट से दिनांक 06.08.2020 को हो गई।

• फरफौद, आरंग जिला रायपुर निवासी 55 वर्षीय पुरूष इन्हें सांप काटने की घटना जो कि 31 जुलाई को घटित हुई थी, तत्पश्चात् निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, दिनांक 05.08.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में रिफर कर उपचारार्थ भर्ती किया गया था,कालांतर में इन्हें कोविड पॉजीटिव पाया गया था, समुचित उपचार के बावजूद सेप्सिस,एक्यूट रेस्पिरेटरी फेल्योर तथा कोविड पॉजीटिव के काम्पलिकेशन्स की वजह से दिनांक
06.08.2020 को 03:30 AM में इनकी मृत्यु हो गई।

भाटागांव रायपुर निवासी 19 वर्षीय पुरूष को दिनांक 01.08.2020 को प्रातः ब्रेथलेसनेस,
कफ व ज्वर की वजह से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, मरीज दोनो फेफड़ों की टी.बी. से पीड़ित थे, कालांतर में इन्हें कोविड पॉजीटिव भी पाया गया था,पर्याप्त निगरानी व आवश्यक उपचार के बावजूद दिनांक 06.08.2020 को इनकी मृत्यु कार्डियो रेस्पिरेटरी अरेस्ट की वजह से हो गई।

अन्य राज्य (बहराईच, उत्तरप्रदेश) निवासी 50 वर्षीय महिला जो दिमाग की टी.बी. एवं उसके काम्पलिकेशन्स से पीड़ित थी, कोविड पॉजीटिव होने की वजह से रायपुर के निजी अस्पताल से रिफर कर रात्रि 10:30 बजे अचेतन अवस्था में गैस्पिंग दशा में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में उपचार हेतु इन्हें भर्ती कराया गया था कोविड आई.सी.यू. में इन्हें भर्ती मरीज की समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 07.08.2020 को 0:30 AM पर मृत्यु हो गई।

• रामभांठा, रायगढ़ निवासी 50 वर्षीय पुरुष को बुखार, खांसी एवं खांसी में खून, ब्रेथलेसनेस की वजह से दिनांक 04.08.2020 को निजी हॉस्पिटल रायगढ़ में जांच कराने के उपरांत आईसोलेशन वार्ड में भर्ती रखा गया, मरीज पूर्व ही से फेफड़ों की बीमारी, उच्च रक्तचाप तथा डायबिटीज से पीड़ित रहे तथा पूर्व से ही उपचार ले रहे थे, दिनांक 05.08.2020 को अन्य अस्पताल में उपचार हेतु रेफर किया गया था, मरीज की मृत्यु रास्ते में ही हो गई, कालांतर में उक्त मरीज को कोविड पॉजीटिव पाया गया था।

धरमजयगढ़, रायगढ़ निवासी 65 वर्षीय पुरूष जो कि पूर्व ही से डायबीटिज उच्च रक्तचाप, कोरोनरी हार्ट डिजीज से पीड़ित थे, निजी अस्पताल रायगढ़ में उपचार प्राप्त कर रहे थे, जहां उन्हें कोविड पॉजीटिव पाया गया था, कालांतर में उन्हें दिनांक 05.08.2020 को एम्स, रायपुर में भर्ती कराया गया था, समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 06.
08.2020 को प्रातः उनका निधन हो गया।

ग्राम बलौदा, जिला बलौदाबाजार निवासी 05 माह का बालक जिसके परिजन कोविडसंक्रमित पाए गये, बालक परिजनों से संक्रमण प्राप्त हो कोविड पॉजीटिव हो गया था,उपचार हेतु बलौदाबाजार कोविड हॉस्पिटल में दिनांक 05.08.2020 को भर्ती कराया गया था, समुचित चिकित्सा देखभाल व उपचार के बावजूद बालक की मृत्यु दिनांक 07.08.2020 को प्रातः हो गई।

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 11328 संक्रमित मिले है,जिसमें 8309 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।84 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 2935 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।

  • एक्टिव 2935 मरीजों में
  • दुर्ग से 318 (8 मृत)
  • राजनांदगांव से 216 (5 मृत)
  • बालोद से 12
  • बेमेतरा से 5
  • कवर्धा से 31
  • रायपुर से 1354 (42 मृत)
  • धमतरी से 7 (1 मृत)
  • बलौदाबाजार से 69 (2 मृत)
  • महासमुंद से 81 (3 मृत)
  • गरियाबंद से 25 (1 की मृत)
  • बिलासपुर से 147 (7 मृत)
  • रायगढ़ से 93 (4 मृत)
  • कोरबा से 41
  • जांजगीर-चांपा से 64 (3 मृत)
  • मुंगेली से 7
  • गौरेला पेंड्रा मरवाही से 2
  • सरगुजा से 20 (3 मृत)
  • कोरिया से 33 (1 मृत)
  • सूरजपुर से 37
  • बलरामपुर से 41
  • जशपुर से 45 (1 मृत)
  • जगदलपुर से 111 (1 मृत)
  • कोंडागांव से 69
  • दंतेवाडा से 6
  • सुकमा से 13
  • कांकेर से 49
  • नारायणपुर से 26
  • बीजापुर से 7 है।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कोरोना पॉजिटिव पाये गए


छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई है।धरमलाल कौशिक ने कहा कि एहतियात के साथ लोगों से मुलाकात होती रही, इससे ही संक्रमण आया होगा. फिलहाल मैं स्वस्थ हूं. स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने हालचाल पूछा है.मैंने उन्हें कहा है कि एम्स में भर्ती होऊंगा. मेरे संपर्कों में आने वाले लोगों से अपील है कि अपना परीक्षण कराएं. एहतियात के तौर पर खुद को आइसोलेट कर लें.

कवर्धा सीएमएचओ दफ्तर के पदस्थ कर्मचारी निकला कोरोना पाजेटिव

कवर्धा सीएमएचओ दफ्तर के पदस्थ कर्मचारी आज एंटीजेंट टेस्ट से आज कोरोना पाजेटिव आया है। जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ केशव ध्रुव ने बताया कि यह कर्मचारी रक्षाबंधन त्यौहार मना कर वापस कवर्धा आया था। इसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया है। एंटीजेंट में टेस्ट करने के बाद उनका रिपोर्ट पाजेटिव आया है।

महासमुंद में 6 नए मरीज

महासमुंद जिले में आज मिले मरीजों में जिले के सराईपाली मे महिला सहित एक बच्चा और एक बच्ची कोरोना पॉजिटिव मिली। सराईपाली मे एक 23वर्ष की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली।जिले के सरायपाली विकासखण्ड के अंतर्गत कोरोना (कोविड-19) के पाॅच संक्रमित मरीज पाए गए। इनमें से तीन महिलाएॅ तथा एक बच्चा एवं एक बच्ची शामिल हैं। इन सभी लोगों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा कान्टेक्ट ट्रेसिंग किया जा रहा हैं। इसके उपरांत स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उन्हें उपचार के लिए कोविड हाॅस्पिटल भेजी जाएगी। 

दुर्ग में 30 नए मरीज

एक पुरुष जजंगिरी दुर्ग से, एक महिला गया नगर वार्ड क्रमांक 5 दुर्ग से ,एक पुरुष ऋषभ ग्रीन सिटी पुलगांव चौक दुर्ग, एक पुरुष सेक्टर 17 जोन 1 भिलाई से, एक पुरुष संतोषी पारा वार्ड क्रमांक 24 दुर्ग से, एक महिला मिलन चौक भिलाई से, एक महिला श्याम नगर भिलाई से, सात पुरुष नगर निगम जोन 2 भिलाई से, एक महिला वार्ड क्रमांक 21 सुपेला भिलाई से, एक पुरुष ग्राम अटारी पाटन वार्ड 15 दुर्ग से, एक पुरुष सुन्दर नगर भिलाई से, एक महिला स्ट्रीट 11 सेक्टर 7 भिलाई से, एक महिला कैलाश नगर भिलाई से, एक पुरुष पंचशील सोसाइटी दुर्ग, दो पुरुष कैम्प 1 वार्ड क्रमांक 19 सुपेला भिलाई से और दो पुरुष इंदिरा नगर, शीतला मन्दिर के पास वार्ड क्रमांक 5 सुपेला भिलाई से कोरोना संक्रमित पाये गए।


रायगढ़ में 17 नए मरीज


रायगढ़।शहर व जिले में अभी शाम को एक साथ 12 संक्रमित मरीज मिले जिसमें-कोतरा रोड 2,रायगढ़ के सोनपुर बस्ती 2,कदम दोढी 2,बंधनपुर बस्ती 1,सारंगढ़ से 2, घरघोड़ा से 1, इसके अलावा 2 अन्य रायगढ़ जिले से,अभी 12 और 4 पहले कुल टोटल अभी तक 16 मरीजों की पहचान हुई है।

बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 9 नये मरीज़ों की पहचान,10 मरीज हुए स्वस्थ एवं 1की हुई मृत्यु…

बलौदाबाजार जिले में आज शाम 6 बजें तक कोरोना के 5 नये मरीज़ों की पहचान की गई है। जिसमें से 4 मरीज बलौदाबाजार नगर से हैं। इसमें से एक मरीज कृष्णा कॉलोनी, दूसरा मरीज कान्हा विहार,तीसरा मरीज न्यू बस स्टैंड के पास एवं चौथा मरीज लोहिया नगर से हैं। एवं पाँचवा मरीज सिमगा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम रावन से हैं। साथ ही आज जिला कोविड हॉस्पिटल में एक संक्रमित मरीज की मृत्यु हुई हैं। जिसकी पुष्टि जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने किया हैं। आज मिले सभी मरीज को जिला कोविड हॉस्पिटल बलौदाबाजार लाया जायेगा। आज मिले सभी मरीज़ों को मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 439 तक पहुंच गई है।इनमें से इलाज़ के बाद 371 मरीज़ स्वस्थ हो गए हैं। इस प्रकार एक्टिव मरीजों की संख्या 66 हो गयी हैं। साथ ही आज जिला कोविड हॉस्पिटल से 10 मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौटे है।


तीन व्यक्तियों की अन्य बीमारियों के कारण हुई मृत्यु..ईलाज के दौरान पाए गए थे कोरोना पाॅजिटीव..

महासमुंद जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि महासमुंद जिले के जिन तीन व्यक्तियों की मृत्यु गुरूवार 06 अगस्त को हुई थी। ये व्यक्ति पहले से अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे। इनमें पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम पोटापारा के 55 वर्षीय व्यक्ति बुखार व खाॅसी से पीड़ित था। जिसका ईलाज हेतु राजधानी रायपुर के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इन्हंे कोविड-19 पाॅजिटिव भी पाया गया। समुचित उपचार के बावजूद इनकी दशा गंभीर होती गई, इन्हें कर्डियक अरेस्ट भी उपचार के दौरान हुआ। अधिकारियों ने बताया कि एक से अधिक बार कार्डियक अरेस्ट होने पर  इमरजेन्सी मेडिकेशन व सुविधाओ को उपलब्ध कराये जाने के बावजूद इनकी मृत्यु 6 अगस्त को हो गयी । इनका अन्तिम संस्कार स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन के अनुसार सरायपाली के मुक्तिधाम में आज कर दिया गया है। इसी प्रकार सरायपाली के 82 वर्षीय व्यक्ति राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में ईलाज करा रहा था। वह भी ह्दयघात (हार्ट पेशेंट) से पीड़ित था वह कोराना पाॅजिटिव पाया गया। जिसका उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। तीसरा 32 वर्षीय व्यक्ति बसना से था। जो ईलाज हेेतु बतौर सामान्य मरीज भर्ती जिला अस्पताल में 01 अगस्त को हुआ। उसी दिन इसे राजधानी रायपुर के मेकाहारा ईलाज हेतु भेजा गया। इस व्यक्ति का मेकाहारा में 04 अगस्त को कोरोना सेम्पल लिया गया। जिसमें यह पाॅजिटीव पाया गया। यह व्यक्ति किडनी और लीवर की बीमारी से ग्रस्त था। यह व्यक्ति आदतन एल्कोहल का आदी था। ईलाज के दौरान मृत्यु गुरूवार 06 अगस्त को हो गई।

Post a Comment

0 Comments