Ticker

6/recent/ticker-posts

285 नए मरीज,6 की मौत:बिग ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोट जारी.. रायपुर-दुर्ग-बिलासपुर बना हॉटस्पॉट..आज कुल 285 नए मरीजों की पहचान..वहीं आज 6 की मौत…

 


बलौदाबाजार रायपुर 9 अगस्त 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 12 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।आज 285 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 3243 हो गए हैं।

आज 227 मरीज डिस्चार्ज हुए है.

2 आईएएस कोरोना पॉजिटिव

छत्तीसगढ़ में आईएएस लॉबी तक कोरोना वायरस का संक्रमण पहुंच गया है. आज 2 आईएएस अफसर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. आईएएस नीलेश क्षीरसागर संक्रमित मिले है. नीलेश कई जिलों के कलेक्टर रह चुके हैं. फिलहाल एग्रीकल्चर के डायरेक्टर है. इसके अलावा आईएएस कुंदन कुमार भी पॉजिटिव मिले है. कुंदन अभी कोरबा में जिला पंचायत सीईओ के पद पर पदस्थ है.

285 नए कोरोना मरीज

आज मिले नए 285 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से

 रायपुर से 101, 

दुर्ग 37, 

बिलासपुर 30, 

कांकेर 24, 

बलौदाबाजार 18, 

बलरामपुर 11, 

रायगढ़ व बस्तर से 9-9,

 सरगुजा 7, 

राजनांदगांव व कोरबा से 6-6, 

कोण्डागांव 5, 

जांजगीर-चांपा, मुंगेली व सुकमा से 3-3, 

बालोद, गरियाबंद, कोरिया, जशपुर व बीजापुर से 2-2, 

बेमेतरा, दंतेवाड़ा व अन्य राज्य से 1-1

 मरीज मिले है. बीती रात भी रायपुर में 8 मरीज मिले थे.

कुल 96 लोगों की मौत

प्रदेश में कोरोना से अब तक 12 हजार 148 लोग संक्रमित हो चुके है. जिसमें से 3 हजार 243 मरीज एक्टिव है, जिनका इलाज जारी है. इस महामारी से 8 हजार 809 लोग ठीक भी हो चुके है. वही राज्य में 96 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है.

देखिए जिलेवार आंकडे़


Post a Comment

0 Comments