भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने किया जनसंपर्क कर बांटे पर्चे
केंद्र सरकार की उपलब्धियो और योजनाओ को लेकर किये जनसंपर्क
बलौदा बाजार भाटापारा – विधायक शिवरतन शर्मा ,भाजपा जिला महामंत्री राकेश तिवारी एवं भाटापारा शहर मंडल अध्यक्ष मनेंद्र सिंह गुम्बर एवं पार्टी कार्यकर्ता भाटापारा शहर अन्तर्गत भाजपा कार्यालय,महारानी चैक,फौवारा चैक,रामसप्ताह चैक, गोविंद चैक, सदर बाजार,महासती मंदिर, हटरी बाजार होते हुए ,आजाद चैक, टाकीज लाइन से मे जनसम्पर्क अभियान चलाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जनता के नाम संदेश पत्र लोगों के बीच वितरण किये।
इस अवसर पर विधायक ने कहा की केन्द्र सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ सरकार कार्य कर रही है ।
पिछले एक वर्ष मे कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ज्यादा चर्चा में रहे और इस वजह से इन उपलब्धियों का स्मृति मे रहना भी बहुत स्वभाविक है। उन्होंने कहा की राष्ट्रीय एकता और अखंडता आर्टिकल 370 की बात हो,राम मन्दिर की बात हो,आधुनिक समाज व्यवस्था मे रूकावट बना तीन तलाक हो,भारत के करूणा की प्रतीक नागरिकता संशोधन कानून हो ये सभी उपलब्धि केन्द्र सरकार की रही है । सरकार लगातार देश के हित मे निर्णय ले रही है और योजनाओ का संचालन कर रही है ।
0 Comments