संक्षिप्त जानकारी: बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के
मनोहरदास वैष्णव उत्कॄष्ट विधयालय (इंग्लिश माध्यम) में निन्म पदों पर संविदा भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया गया है । इच्छुक उम्ममीदवारो से अनुरोध किया जाता है कि इस रोजगार अधिसूचना पर आवेदन करने से पहले सभी महत्वपूर्ण जानकारियों का मिलान कर लें, उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।
विभाग/संस्था/ संगठन का नाम- कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा
रिक्त पदों की जानकारी- व्याख्याता
- प्रधान पाठक (पू.मा.शा.)
- प्रधान पाठक (प्राथमिक शाला)
- शिक्षक
- सहायक शिक्षक
- कंप्यूटर शिक्षक
- व्यायाम शिक्षक
- प्रयोगशाला सहायक
- ग्रंथपाल
- सहायक ग्रेड-2
- सहायक ग्रेड-3
0 Comments