राजधानी में आज एक ही दिन में 244 कोरोना मरीज मिले हैं, इससे पहले कल मरीज 211 मिले थे। आज शाम तक रायपुर में मरीजों का आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 164 दिया गया था, जिसमें देर रात होते-होते 88 और जुड़ गये। वहीं बेमेतरा से 7 और दुर्ग से 1 नये मरीज मिले हैं।
वहीं अब राजनांदगांव में 28, दुर्ग में 20, बस्तर में 18, कांकेर में 15, कोंडागांव व कोरबा में 14-14, बलरामपुर में 11, रायगढ़ में 10, बीजापुर व सरगुजा में 9-9, सूरजपुर में 8, जांजगीर में 06, बालोद, बलौदाबाजार, बिलासपुर, दंतेवाड़ा 2-2, महासमुंद व गरियाबंद 1-1 मरीज मिले हैं।
आज रायपुर के आंबंडेकर अस्पताल में भर्ती 30 वर्षीय बलौदाबाजार की महिला की मौत हुई है। वहीं रायपुर के 33 वर्षीय एक पुरूष की भी आज मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में आज कुल 180 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।
0 Comments