Ticker

6/recent/ticker-posts

बिग ब्रेकिंग: जिले के सिविल सर्जन भी कोरोना की चपेट में 139 नए मरीज छत्तीसगढ़ में कोरोना ब्लास्ट:अब तक के सारे रिकार्ड टूटे:दिन भर में 139 नए मरीजों की पुष्टि


बलौदाबाजार जिले में आज 12 नये मरीज़..सिविल सर्जन भी आये कोरोना की चपेट में..

बलौदाबाजार, 21 जून 2020/ बलौदाबाजार जिला अस्पताल के सिविल सर्जन भी कोरोना संक्रमित मरीज़ों में शुमार हो गये हैं। उनका जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इन्हें मिलाकर जिले में आज 12 नये मरीज़ों की पहचान की गई है। मरीज़ों का इलाज बलौदाबाजार स्थित जिला कोविड अस्पताल में किया जायेगा।

उनकी भर्ती की कार्रवाई की जा रही है। इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 214 तक पहुंच गई है। आज संक्रमित हुए 12 मरीज़ों में 7 पुरुष एवं 5 महिला शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग के सर्विलेंस अधिकारी डॉ राकेश प्रेमी ने बताया कि आज पॉजिटिव पाये गए संक्रमित मरीज़ों में 

5 ग्राम लांज़ा  विकासखण्ड सिमगा, 

3 लवन, 

2 धाराशिव,

 एक बलौदाबाजार शहर 

तथा एक बिलाईगढ़ विकासखण्ड के 

ग्राम जेवराडीह के व्यक्ति शामिल है।

 राज्य में अब तक कुल 2273 संक्रमित मिले है

,जिसमें 1421 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।

11 की मृत्यु हो चुकी है।

शेष 841 मरीजों का उपचार जारी है।

प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।

कोरबा जिले में आज 39 नए मरीज



:कोरबा जिले आज फिर मिले 39 नई कोरोना संक्रमित मिले है, को आई कोरोना टेस्ट रिपोर्ट मे मिले सभी संक्रमित,संक्रमितो में 22 पुरुष और 17 महिला शामिल… सभी 39 संक्रमित जर्वे के क्वाँरेटाईन सेंटर में रूके प्रवासी ,श्रमिको में कोरोना के कोई प्रारम्भिक सिम्पटम नहीं,महाराष्ट्र, गुजरात,युपी से लौटे
प्रशासनिक अधिकारियों का दल और मेडिकल टीम पहुँची मौक़े पर, संक्रमित के ईलाज के लिए कोविड अस्पताल कोरबा भेजने की तैयारी।

रायपुर में 12 नए मरीज

रायपुर में 12 नए मरीजों की पहचान की गई है. बताया जा रहा है सभी होटल सॉलिटर में रूके थे. वहीं कालीबाड़ी से एक मरीज भी शामिल है. जिसकी पुष्टि DHO ने की है.

गरियाबंद जिले में आज कोरोना के 3 पॉजिटिव

गरियाबंद जिले में आज कोरोना के 3 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। CMHO डॉ नवरत्न ने इसकी पुष्टि की है।देवभोग ब्लॉक में कोरोना के तीन मरीज़ पाए गए है,रायपुर एम्स द्वारा इसकी पुष्टि की गई है।मामले की जानकारी देते हुए सीएमएचओ डॉक्टर एन आर नवरत्न ने बताया कि देवभोग ब्लॉक में कोरोना के तीन मरीज़ पाए गए है,उन्होंने बताया कि दो महिला और एक पुरुष है,सीएमएचओ के मुताबिक एक महिला और एक पुरुष देवभोग के कोरोनटाइन सेन्टर में रह रहे है.

  • एक्टिव 841 मरीजों में
  • दुर्ग से 51 (3 मृत)
  • महासमुंद से 12 (1 मृत)
  • राजनांदगांव से 86 (1मृत)
  • बालोद से 3
  • बेमेतरा से 15
  • धमतरी से 1
  • कवर्धा से 13
  • रायपुर से 108 (1 मृत)
  • बलोदा बाजार से 99
  • गरियाबंद से 17
  • बिलासपुर से 15 (2 मृत)
  • रायगढ़ से 14 (1 मृत)
  • कोरबा से 133
  • जांजगीर चांपा से 139
  • मुंगेली से 16
  • कोरिया से 12
  • सरगुजा से 18
  • बलरामपुर से 30
  • जशपुर से 41
  • जगदलपुर से 1 (1 मृत)
  • दंतेवाड़ा :- 2
  • नारायणपुर से 6
  • सुकमा से 3
  • कोंडागांव से 2
  • कांकेर से 4 है।

कल कुल 107 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई। 63 कोरोना से पीड़ित मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।


Post a Comment

0 Comments