Ticker

6/recent/ticker-posts

12वीं टॉपर टिकेश को व उनके पिता के पान दुकान से मिला सम्मान।



मुंगेली 23 जून। अपने बुलंद हौसले और मेहनत से मुंगेली के छोटे से गांव गीधा 
में रहने वाले टिकेश वैष्णव ने 12वी में टॉप कर के 97.80 प्रतिशत 
अंक हासिल कर अपने माता पिता के साथ मुंगेली जिले को प्रदेश स्तर पर नाम रोशन करने वाले टिकेश के पिताजी एक पान ठेला चलाकर घर चलाते हैं।
 टिकेश का कहना है कि अपने पिता को पान दुकान में बैठकर मेहनत करते हुए देखने से उनके मन में बहुत तकलीफ होती है 
और इस कारण उनके मेहनत से प्रेरित होकर वह पढ़ाई लिखाई में भरपूर मेहनत करते हैं

Post a Comment

0 Comments