Ticker

6/recent/ticker-posts

1200 श्रमिक रेल्वे स्टेशन भाटापारा मे उतरे और प्रशासन ने बसों के माध्यम से भेजा अपने-अपने गृहग्राम जिला

श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहूॅची भाटापारा , 12 सौ श्रमिक रेल्वे स्टेशन मे उतरे और प्रशासन ने बसो के माध्यम से भेजा अपने-अपने गृहग्राम

भाटापारा – भाटापारा मे आज लखनउ से दुर्ग श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लगभग 12 सौ मजदुर भाटापारा रेल्वे स्टेशन मे उतरे जिन्हे तीन जिलो मे बसो के माध्यम से भेजा , प्रशासन की चाक चैबंद मे भाटापारा पुर्ण लाॅकडाउन रहा वही श्रमिको को ट्रेन से उतरने से लेकर बसो मे बैठाने के लिए प्रशासन ने की थी कड़ी तैयारी

भाटापारा – आज भाटापारा मे पुरा बलौदाबाजार के प्रशासन के अधिकारी एवं रेल्वे फोर्स सक्रिय रही , लखनउ से दर्ग श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी जिसका स्टापेज भाटापारा रेल्वे स्टेशन मे था जहां प्रशासन ने नगर पालिका , जनपद एवं स्वास्थ्य विभाग के 12 काउॅटर लगाए गए थे वही सीसीटीवी से श्रमिको पर निगरानी की जा रही थी , विकलागो के लिए व्हील चेयर वही थर्मल स्केनिंग के व्यवस्था के साथ मजदुरो को अपने अपने जिलो मे भेजने के लिए लगभग 70 बसे लगाई गई थी , वही लगभग 200 बल पुलिस एवं रेल्वे पुलिस की तैनात थी जिला एसपी , जिला कलेक्टर , रेल्वे के एसआरपी सहित सभी विभागो के जिला एवं स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे , लगभग 3ः10 को श्रमिक स्पेशल ट्रेन भाटापारा पहॅुची जिसमे 1630 श्रमिक सवार थे जिसमे से लगभग 12 सौ श्रमिको को भाटापारा उतारा गया एवं बलौदाबाजार , कर्वधा , बेमेतरा बसो के माध्यम से भेजा गया , श्रमिको को ट्रेन से उतारते ही नाम पता नोट कर उनकी थर्मल स्केनिंग कर जांच की गई । मजदुरो ने अपने घर पहूुचने का इजहार हमसे चर्चा करते हुए किया । वही भाटापारा मे श्रमिक ट्रेन आने से पुरा भाटापारा पुर्ण रूप से लाॅकडाउन रहा वही भाटापारा की शराब दुकाने खुली रही । आज श्रमिको को बसो के माध्यम से भेजने की बात भाटापारा मे क्वारेंटाईन हुए अन्य जिलो के श्रमिको को पता चला तो रेल्वे स्टेशन मे आकर एसडीएम तहसीलदार से मुलाकात कर घर जाने की इच्छा जताई जिसके बाद अधिकारीयो ने उनको भी घर भेजने का फैसला किया और बसो के माध्यम से उनको भी भेजा गया

Post a Comment

0 Comments