पीएम ने कहा कि जिस प्रकार 22 मार्च रविवार के दिन लड़ाई लड़ने वाले हर किसी का धन्यवाद किया, वो भी आज सभी देशों के लिए मिसाल बन गया. आज कई देश इसको दोहरा रहे हैं. जनता कर्फ्यू दुनिया के लिए मिसाल बना, जिससे ये साबित हुआ कि देश एकजुट होकर लड़ाई लड़ सकता है.
मोदी जी की अपील
5 अप्रैल रविवार को रात 9 बजे मैं आपके 9 मिनट चाहता हूं. हम सब मिलकर घर की सभी लाइटे बंद कर घर के दरवाजे या बालकनी पर खड़े हो जाए. उसके बाद मोमबत्ती, दीया, टार्च या फोन की फ्लैस लाइट जलाएं.
130 करोड़ देशवासियों के महाजागरण का संकल्प करना है. इससे महाशक्ति का अहसास होगा. यह हमें संकट की घड़ी में लड़ने का ताकत दे और जीतने का आत्मविश्वास भी दे. मोदी ने ये भी कहा कि रौशनी करते समय भीड़ एकठ्ठा न करें, घरों से बाहर न निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
आइये साथ मिलकर कोरोना को हराए, भारत को जीताएं.
0 Comments