एम्स प्रबंधन की ओर से रंजन कारनो ने न्यूज टुडे छत्तीसगढ़ से चर्चा करते हुए बताया कि पीड़ित महिला को समुचित उपचार दिया जा रहा है । उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला के लंदन से रायपुर वापसी हुई है । उनके मुताबिक बुधवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसका फौरन इलाज शुरू कर दिया गया है । छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के नियंत्रण और रोकथाम के लिए सरकार ने कड़े कदम उठाए है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने लोगो से अपील की है कि विदेश यात्रा से लौटने वाले लोग फौरन अपनी जानकारी स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन को दे । उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना से बिल्कुल ना घबराये बल्कि प्रशासन को सहयोग करे । ताकि संक्रमण पर काबू पाया जा सके।
0 Comments