Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना वायरस की दहशत, प्रदेश के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्र 31 मार्च तक बंद रहेंगे




छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने सर्कुलर जारी
राज्य के सभी स्कूल-कालेजों को एहतियात के तौर पर 31 मार्च तक बंद किए जाने के भी निर्देश दिए
प्रदेश के सभी सरकारी व निजी  विद्यालय स्कूलों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है 10वी 12 वी के परीक्षाओं में यथावत रहेगा ।।प्रदेश में परीक्षाओं को छोड़कर सभी स्कूल और काॅलेजों को आगामी 31 मार्च तक बंद करने का निर्णय लिया गया। परीक्षाएं अपने निर्धारित समय-सारणी के अनुसार आयोजित की जाएंगी। बैठक में लोगों को सजग और जागरूक रहने तथा शासकीय कार्यक्रमों में भीड़-भाड़ से बचने की हिदायत भी दी गई। 


महिला एवं बाल विकास विभाग ने जारी की परिपत्र 
केन्द्र सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के तारतम्य में राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि नोवल कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए प्रदेश के सभी  आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र 31 मार्च 2020 तक तत्काल प्रभाव से बंद रहेंगे।
इस अवधि में हितग्राहियों को प्रावधान अनुसार रेडी-टू-ईट का वितरण यथावत जारी रहेगा। वजन त्यौहार एवं पोषण अभियान अंतर्गत पोषण पखवाड़ा के कार्यक्रमों को आगामी आदेश तक स्थगित रखने के निर्देश दिए गए हैं।
इस संबंध में मंत्रालय से महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने विभागीय आयुक्त, सभी संभागीय संभागायुक्तों, कलेक्टरों, जिला कार्यक्रम अधिकारियों एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों को परिपत्र जारी कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments