Ticker

6/recent/ticker-posts

ITBP के घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से लाया गया रायपुर, मृतकों और घायलों की देखिये सूची




नारायणपुर के कडेनार इलाके में आईटीबीपी के जवानों के बीच हुए खूनी संघर्ष के बाद घायल जवानों को एयर लिफ्ट कर हेलीकॉप्टर से इलाज  के लिए राजधानी रायपुर लाया गया है. घायल जवानों को इलाज के लिए नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

जिस जवान ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है उसका नाम मसुदुल रहमान बताया जा रहा है, आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. वहीं बाकी के मृतक औऱ घायल जवानों के भी नाम सामने आ गए हैं. आपको बता दें आरोपी जवान ने विवाद के बाद अपनी एके 47 रायफल से अपने साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दिया. साथियों की हत्या के बाद उसने खुद को गोली मार ली.

जवानों ने एक दूसरे पर की अंधाधुंध फायरिंग, 6 की मौत 2 घायल

इस पूरे खूनी संघर्ष में मौके पर ही आरोपी सहित 5 जवानों की मौत हो गई थी. इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त एक जवान की रास्ते में मौत हो गई. वहीं दो अन्य घायल जवानों को इलाज के लिए हेलीकाप्टर से रायपुर लाया गया है. जहां उन्हें नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं वहीं सीएम भूपेश बघेल ने भी घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. सीएम ने कहा कि भविष्य में ऐसे घटनाएं न हों इसे रोकने के उपाय किये जाएंगे.

पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि आपसी विवाद के बाद एक जवान ने अंधाधुंध फायरिंग की जिसकी चपेट में कई जवान आ गए. उनमें से 6 की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 2 जवान गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. नारायणपुर एसपी मोहित गर्ग ने 6 जवानों की मौत और 2 के घायल होने की पुष्टि की है.

बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने घटना को लेकर मीडिया से कहा है कि प्रथमदृष्टया आपसी विवाद ही प्रतीत हो रहा है, जांच के बाद ही कारण क्लियर होगा.  मौके के लिए नारायणपुर एसपी रवाना हो गए हैं. बताया जा रहा है कि सभी जवान आइटीबीपी 45 बटालियन के हैं.

मृतक जवान

  1. मसुदुल रहमान- प.बंगाल
  2. महेंद्र सिंह- हिमाचल प्रदेश
  3. सुरजीत सरकार- प.बंगाल
  4. दलजीत सिंह- पंजाब
  5. विश्वनाथ महतो- प.बंगाल
  6. बीजीश- केरल

घायल जवान

  1. उल्लास- केरल
  2. सीताराम दून- राजस्थान

Post a Comment

0 Comments