Ticker

6/recent/ticker-posts

छत्तीसगढ़ में अब महंत वैष्णव दास महाराज के नाम से संस्कृत भाषा सम्मान, सीएम भूपेश बघेल ने की घोषणा



                   दूधाधारी मठ रायपुर

राज्य सरकार की ओर से अब संस्कृत भाषा के विकास में काम करने वाले विद्वानों को अब संस्कृत भाषा सम्मान दिया जाएगा. यह सम्मान ब्रह्मलीन राजेश्री महंत वैष्णव दास महाराज के नाम पर दिया जाएगा. जिन्होंने संस्कृत भाषा के विकास में अपना अतुल्यनीय योगदान दिया था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को राजधानी रायपुर के दूधाधारी मठ में आयोजित 9 दिवसीय दूधाधारी मठ महोत्सव के समापन के अवसर पर इसकी घोषणा की.


आपको बता दे कि आज दूधाधारी मठ के महंत ब्रह्मलीन राजेश्री वैष्णव दास की पुण्यतिथि भी है. दूधाधारी मंदिर ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष उनकी पुण्य स्मृति में 9 दिवसीय संगीतमय रामकथा और भक्त-संत सम्मेलन का आयोजन किया जाता है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित होकर राम कथा का श्रवण किया और रामचरितमानस की आरती में शामिल हुए. उन्होंने व्यास महाराज का स्वागत कर उनसे प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए आशीर्वाद ग्रहण किया. इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा भी उपस्थित थे  
छ ग श्री वैष्णव महासभा के अध्यक्ष - श्रीमति अन्नपूर्णा पन्ना वैष्णव , महासचिव - श्री राकेश दास वैष्णव ,कोषाध्यक्ष श्री सुरेंद्र बैरागी  संरक्षक राकेश वैष्णव  युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष  श्री प्रतुल वैष्णव , सत्यभामा वैष्णव  संतोष वैष्णव , विजय वैष्णव नरेंद्र वैष्णव ,मंजू श्री वैष्णव ,राजेन्द्र वैष्णव  नंदकिशोर वैष्णव  राजकुमार वैष्णव  सनत वैष्णव
कौशल वैष्णव दीनबंधु वैष्णव दीपक वैष्णव दिनेश वैष्णव रामकुमार वैष्णव , समस्त समाज  के द्वारा मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया ।।।

Post a Comment

0 Comments