इसमें चौदहवें वित्त आयोग के 36 करोड़ 52 लाख 63 हज़ार रुपये और मूलभूत योजना के 1 करोड़ 64 लाख 85 हज़ार रुपये शामिल हैं।
जिला पंचायत सीईओ श्री आशुतोष पांडेय ने बताया कि इस राशि का बिल कोषालय में लगा दिया गया है। बिल पास होने के तत्काल बाद सभी 611 ग्राम पंचायतों के खाते में जमा करा दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि चौदहवें वित्त आयोग आयोग के अंतर्गत बलौदाबाजार विकासखण्ड के 99 ग्राम पंचायतों के लिए 6 करोड़ 80 लाख
भाटापारा के 87 ग्राम पंचायतों के लिए 4 करोड़ 63 लाख रुपये,
बिलाईगढ़ के 112 ग्राम पंचायतों के लिए 6 करोड़ 68 लाख रुपये,
कसडोल के 110 ग्राम पंचायतों के लिए 6 करोड़ 20 लाख रुपये,
पलारी के 101 ग्राम पंचायतों के 6 करोड़ 15 लाख रुपये और
सिमगा के 102 ग्राम पंचायतों के 6 करोड़ 3 लाख रुपये जमा किये जाएंगे।
मूलभूत योजना के अंतर्गत बलौदाबाजार विकासखण्ड को 30 लाख 70 हज़ार,
भाटापारा को 21 लाख रुपये,
बिलाईगढ़ को 30 लाख रुपये,
कसडोल को 28 लाख रुपये,
पलारी को 28 लाख रुपये और
सिमगा को 27 लाख रुपये दिए जाएंगे।
0 Comments