श्री मावलीमाता मन्दिर,सिंगारपुर
तिथि-प्रतिपदा,घट स्थापना
कुल जयोति-4310
(4150+160 आजीवन ज्योत)
सिंगारपुर छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में भाटापारा के तहसील में एक गांव है।
सिंगारपुर अपने तहसील मुख्य शहर भाटापारा से 11.8 किमी दूर,
जिला मुख्यालय बलौदाबाजार से 34.8 किमी दूर है और इसकी राजधानी रायपुर से 75 किमी से दूर है।
सिंगारपुर में देवी मावली माता का एक प्रसिद्ध मंदिर है। माना जाता है की शिव,ब्रह्मा और विष्णु की इच्छा से मावली माता यहाँ प्रकट हुई
माता मावली की प्रतिमा की स्थापना अत्यंत प्राचीन समय में की गई थी पूर्व में लोगो का मानना है यह एक पेड़ के नीचे स्थापित था
अभी दुर दूर से माता के दर्शन करने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है
यहाँ पर मंदिर प्रांगण पहले एक मेला लगा रहता है पूरे नो दिन मेला में सभी प्रकार के खरीदी किया जा सकता है।।
ज्योति कक्ष
0 Comments