बलौदाबाजार – राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए जिले भर में 15 जुलाई से शिविरों का आयोजन किया जाना है । इसके लिए जिले में युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही हैं । जनपद पंचायतों और नगरीय निकायों में सत्यापन दलों का प्रशिक्षण जारी है । सत्यापन दलों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,रोजगार सहायक, पंचायत सचिव और कोटवार शामिल हैं। इसके अलावा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और सहायक विकास विस्तार अधिकारियों को नोडल भी बनाया गया है, जो सत्यापन दलों के कार्य की निगरानी रखेंगे और बीच बीच में दलों का मार्गदर्शन करेंगे। प्रशिक्षण में राशनकार्ड नवीनीकरण में आवश्यक दस्तावेज , आवेदन भरवाने का तरीका एवं अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर बारीकी से जानकारी दी गई । बलौदाबाजार जनपद में आयोजित प्रशिक्षण में एसडीएम लवीना पांडे,डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी फूड ऑफिसर राकेश गोलछा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद
0 Comments